6,6,6,6,4,4,4…..वॉर्नर मार्श ने उड़ाई पाक की धज्जियां, जैंपा की फिरकी ने उडाये विकेट, बाबर की एक गलती से पाक की शर्मनाक हार

Photo of author

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का 18वा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में खेला गया था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने काफी आसानी से पाकिस्तान को 62 रनो से मात दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने आज शानदार प्रदर्शन किया है।

australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023
australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मुक़ाबले गवाए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने कमाल की वापसी की है और अगले दोनो ही मुक़ाबले जीते है। वही पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी थी लेकिन उन्होने अपने अगले दोनो ही मुक़ाबले गवा दिए है और अब उनके ऊपर दबाब होगा।

ऐसा रहा मैच का हाल :-

australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023
australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023
australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023

इस मैच के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाज़ ने शतक जड़ा था। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बेहतरीन शतक के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 367 रनों का बड़ा स्कोर खडा कर लिया था और ये एक काफी बड़ा लक्ष्य था। डेविड वार्नर ने इस  मैच में 163 रन बनाए थे वही मिचेल मार्श ने 121 रनों की पारी खेली है।

australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023
australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023

पाकिस्तान के लिए इस लक्ष्य कि शुरुआत अच्छी हुई थी  जहाँ उनके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करी थी। इस मुकाबले में इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतक जड़ा है। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान एक तरफ से विकेट गवाते चली गयी वही मोहम्मद रिजवान भी कुछ समय के बाद आउट हो गए जिस कारण पाकिस्तान ने 62 रनों से इस मुकाबले को गवा दिया।

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें :

australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023
australia-beat-pakistan-by-62-runs-in-world-cup-2023

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस आईसीसी विश्वकप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उनकी शुरुआत भी कमाल की हुई थी जब उन्होंने शानदार तरीके से अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे। हालाँकि उसके बाद से उनकी परेशानी बढ़ी है जहाँ उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ ही अपने मुकाबले गवा दिए है और उनका आत्म विश्वास भी काफी कम हो गया होगा।

Leave a Comment