पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का 18वा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में खेला गया था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने काफी आसानी से पाकिस्तान को 62 रनो से मात दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने आज शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मुक़ाबले गवाए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने कमाल की वापसी की है और अगले दोनो ही मुक़ाबले जीते है। वही पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी थी लेकिन उन्होने अपने अगले दोनो ही मुक़ाबले गवा दिए है और अब उनके ऊपर दबाब होगा।
ऐसा रहा मैच का हाल :-
इस मैच के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाज़ ने शतक जड़ा था। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बेहतरीन शतक के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 367 रनों का बड़ा स्कोर खडा कर लिया था और ये एक काफी बड़ा लक्ष्य था। डेविड वार्नर ने इस मैच में 163 रन बनाए थे वही मिचेल मार्श ने 121 रनों की पारी खेली है।
पाकिस्तान के लिए इस लक्ष्य कि शुरुआत अच्छी हुई थी जहाँ उनके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करी थी। इस मुकाबले में इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतक जड़ा है। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान एक तरफ से विकेट गवाते चली गयी वही मोहम्मद रिजवान भी कुछ समय के बाद आउट हो गए जिस कारण पाकिस्तान ने 62 रनों से इस मुकाबले को गवा दिया।
पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें :
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस आईसीसी विश्वकप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उनकी शुरुआत भी कमाल की हुई थी जब उन्होंने शानदार तरीके से अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे। हालाँकि उसके बाद से उनकी परेशानी बढ़ी है जहाँ उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ ही अपने मुकाबले गवा दिए है और उनका आत्म विश्वास भी काफी कम हो गया होगा।