ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भारत मे खेला जा रहा है वर्ल्ड कप का मुकाबला काफी रोमांचक रहता है और अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं सभी मुकाबले काफी दिलचस्प रही है। आज का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा है इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरी तरह से पराजित हो गए।
इस वर्ल्ड कप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने लिया, साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की बोलती बंद
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के सामने बोलती बंद हो गई, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गए पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन बनाकर सिमट गई।
लगातार ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी हार का मुंह देख लिया है ऐसे में इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जाने का चांस भी काम होते जा रहा है।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप होते नजर आए, अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा जीस नाम के लिए मशहूर थे आज उस चीज को साबित भी कर दिए हैं इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को जबरदस्त तरीके से क्लीन बोल्ड कर दिया।
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हो रही है ट्रोल
इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की टीम की रही है लगातार यह टीम अपने दो मुकाबले हार गए हैं पहला मुकाबला भारत के साथ हारना पड़ा था उस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था।
आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम बुरी तरह हार गए हैं साउथ अफ्रीका के लिए काफी गर्व की बात है क्योंकि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को इस तरीके से पराजित करना नामुमकिन था लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने इस नामुमकिन चीज को मुमकिन किया।
हार के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं एक फैंस ने लिखा है बताओ “यह पांच बार की चैंपियन टीम…. इसी तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.