गिल – बुमराह नही रोहित शर्मा और कोहली होंगे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एक्स-फैक्टर, इस दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Photo of author

जैसे जैसे वर्ल्ड कप पास आ रहा है वैसे वैसे फैन्स की धड़कने बढती जा रही है, हर कोई ये जानने को बेताव है की कौनसी टीम वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी, फैन्स की इस जिज्ञासा को कम कर रहे है पूर्व खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी भविष्यवाणी करके सेमीफाइनल, फाइनल टीम का ऐलान कर रहे हैं.

कुछ खिलाड़ी ये भी बता रहे हैं की कौनसे प्लेयर वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले हैं , इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन ने वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है  उन्होंने टीम को नही खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है.

Rohti Sharma And Virat Kohli  होंगे एक्स-फैक्टर

Rohti Sharma And Virat Kohli 

अतुल वासन ने हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन किंग कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है अतुल वासन ने कहा की दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के दौरान टीम के एक्स-फैक्टर साबित होंगे। इसके साथ साथ उन्होंने कहा पिछले कुछ सीरीज में उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

कुलदीप यादव( Kuldeep Yadav ) के लिए कही ये बात

अतुल वासन ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम का अहम हिस्सा बताया। अतुल वासन ने कहा  भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान के दौरान कुलदीप यादव भी टीम के एक्स फैक्टर साबित होंगे। दूसरी ओर उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कहा कि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने से अब टीम पहले की तुलना में अधिक बैलेंस दिख रही है।

ANI से बातचीत के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, हमें इस लंबे फॉर्मेट में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो दबाव को सोख सकता है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिसके अच्छे प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम काफी हद तक निर्भर करेगी। भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

Leave a Comment