एशिया कप 2023 के दमदार टीम इंडिया प्लेइंग XI, रोहित को कप्तानी तो संजू सैमसन- बुमराह की हुई वापसी, धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Photo of author

Asia Cup 2023 का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है  31 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए BCCI ने कड़ी तैयारी कर दी हैं, पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमाचक रहा था इस बार भी  भारतीय फैंस इस मुकाबले में पाकिस्तान और भारत के बीच जोरदार भिड़ंत देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। ऐसे में आज हम आपको Asia Cup 2023 के दौरान टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपन

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान और शुभमन गिल ओपन कर सकते हैं वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इन दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में मौजूद होने पर यह बात तो साफ है कि टीम का मध्यक्रम काफी ज्यादा मजबूत है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा विकेटकीपर का मौका

पन्त और KL राहुल चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं जिसकी वजह से संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल दिखाई देना लगभग पक्का माना जा रहा है। बोर्ड इसलिए भारतीय टीम के टी20 एक्सपर्ट एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के चलते डायरेक्टर की भूमिका दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका निर्णय बीसीसीआई की आगामी एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लिया जा सकता है।

ये गेंदबाज मचा सकते है धमाल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं बुमराह लंबे समय के बाद मैदान में अपनी वापसी करेंगे हालांकि स्पिनर के तौर पर यूज़वेंद्र चहल की जगह पक्की मानी जा रही है।

Asia Cup 2023 में सम्भावित स्क्वाड

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c). विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (WK), हार्दिक पंड्या (vc), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज.

Leave a Comment