विंडीज के खिलाफ आया अश्विन का तूफान… महज इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक तोडा वीवीएस लक्ष्मण का ये महारिकॉर्ड

Photo of author

रविचंद्रन आश्विन. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाजों में से एक है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा है. जब वो मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए उतरते है तो सामने क्रीज पर खड़ा बल्लेबाज थर- थर काँपता है. वही, आश्विन एक शानदार बल्लेबाज भी है. जब वो बल्लेबाजी के लिए आते है तो भी कुछ न कुछ ख़ास प्रदर्शन करके जाते है. ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने 21 जुलाई की रात विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में किया है.

इस मैच में रविचंद्रन आश्विन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी है और इसी के साथ इन्होने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां, दरअसल रविचंद्रन आश्विन अब नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं और इस मामले में उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया है. अब वीवीएस लक्ष्मण नंबर 4 पर पहुँच गये है.

 

बता दे की कल रात रविचंद्रन आश्विन ने कुल 78 गेंदों का सामना किया जिसमे 8 चौके लगाकर 56 रन की शानदार पारी खेली. ये इनकी 14 वीं अर्धशतकीय टेस्ट पारी थी. इस दौरान जब उन्होंने महज 40 रन का आकड़ा पार किया तभी उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया था. क्योकि अब आश्विन के नाम टेस्ट में 3185 रन हो चुके हैं. जबकि वीवीएस लक्ष्मण के नाम 3108 रन है.

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या उससे नीचे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय:-

  • 5116 – कपिल देव
  • 4717 – एमएस धोनी
  • 3112 – रविचंद्रन अश्विन*
  • 3108 – वीवीएस लक्ष्मण
  • 2696 – रवींद्र जड़ेजा

अभी तक हुए मैच की समरी:-

बात मैच की करो तो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के कुईंस पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने 80, ओपनर जायसवाल ने 57 और इसके बाद विराट कोहली ने 121 रन की शतकीय पारी का योगदान दिया है. वही, जडेजा ने 61 तो ईशान किशन ने 25 रन का योगदान दिया है और मैच के दुसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक विंडीज टीम 1 विकेट के नुकसान पर 86 के स्कोर पर है.

 

Leave a Comment

adplus-dvertising