वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे आर अश्विन? वनडे क्रिकेट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Photo of author

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से सन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है, अश्विन का चयन वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल की जगह हुआ है इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच के दौरान अश्विन ने अंजुम चोपड़ा से बात करते हुए कहा की ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है

 R Ashwin को वर्ल्ड कप टीम में मौका   (न्यूज़ीलैंड)

अश्विन की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री आखिरी वक्त हुई थी अक्षर पटेल की चोटिल होने की वजह से उनको टीम में शामिल किया गया था अक्षर के ‘क्वाड्रिसेप्स’ में चोट लग गई थी और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद नहीं है, वर्ल्ड कप से पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था यहाँ पर उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे

R Ashwin ने कहा आखिरी हो सकता है वर्ल्ड कप

अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर कहा कि वह क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं और विश्व कप में भी यही करेंगे।अश्विन के मुताबिक उनके लिए ये विश्व कप आखिरी हो सकता है।अश्विन ने कहा, ”ईमानदारी से मैं यहां (विश्व कप स्क्वॉड में चुने जाने को लेकर) होने के बारे में नहीं सोच रहा था। पिछले चार-पांच साल से क्रिकेट को एन्जॉय करना मेरा मोटो है और मैं इस टूर्नामेंट में भी यही करना चाहूंगा। मैंने मीडिया वाले से कहा मुझे कैमरे के सामने अब ज्यादा नहीं रखना चाहिए।

R Ashwin 1 साल बाद कर रहे है वापसी 

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया से पहले फरवरी में वनडे मुकाबला खेला था उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 3 वनडे सीरीज में मौका मिला जिसमे उन्होंने अपनी ले बरकरार रखी और 4 विकेट चटकाए

 

Leave a Comment

adplus-dvertising