भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो गेंदबाजी करते है तो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके समाने आने से डरता है, क्योकि वो अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजो के स्टंप उखाड़ फेंक देते है. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन इन्होने शनिवार को मुंबई के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 31 वें मैच में किया.
इस मैच में इन्होने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से लगातार 2 गेंदों में 2 स्टंप स्टंप उखाड़ फेंके, इसमें कमाल की बात ये रही है की इन्होने इन दोनों स्टंप के दो टुकड़े कर डाले और BCCI को कई लाख का चुना लगा डाला. क्योकि मैच में क्रीज के दोनों और जो स्टंप सेट लगे होते है उनकी कीमत 50 से 60 लाख होती है.
तिलक वर्मा और नेहाल वडेरा का उखाड़ा स्टंप:-
बता दे की जब PBKS को आखरी 1 ओवर में जीत के लिए 16 रन बचाने थे तब कार्यकारी कप्तान सेम करण नेअर्शदीप को गेंदबाजी दी. इसके बाद अर्शदीप ने ओवर डाला तब इस ओवर की पहली गेंद पर टीम डेविड ने 1 रन लिया और स्ट्राइक पर तिलक वर्मा आये. इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही.
लेकिन अब जब अर्शदीप ने ओवर की दूसरी गेंद तिलक वर्मा को डाली और इस गेंद पर तिलक वर्मा को मिडिल स्टंप उखाड़कर क्लीन बोल्ड किया और साथ में मिडिल स्टंप के दो टुकड़े भी हो गए. इसके बाद स्ट्राइक पर नेहाल वडेरा आये और अर्शदीप सिंह ने इनका भी कुछ ऐसा ही हाल किया. इसका विडियो आप निचे देख सकते है. जोकि अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Stump breaker,
Game changer!Remember to switch to Stump Cam when Arshdeep Akram bowls 😄#MIvPBKS #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZnpuNzeF7x
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
खैर, आपको बता दे की इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पुरे 4 ओवर डाले और इनमे इन्होने 29 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और मुंबई इंडियन के जबड़े से जीत छीन ली. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया. अब इस सीजन अर्शदीप सिंह के नाम सबसे ज्यादा 13 विकेट हो गये है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल में अपने 50 विकेट भी पुरे कर लिए.