इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल क्रिकेट की एक ऐसी लीग है जिसमे दुनियाभर के तमाम युवा क्रिकेटर कम से कम एक बार खेलने का सपना देखते है. इसके लिए वो खूब मेहनत करते है. घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते है, उसके बाद भी वो कुछेक ही क्रिकेटर होते है जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है और वो IPL में खेलने के सपने को पूरा कर पाते है.
वही, अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का IPL में खेलने का सपना सपना पूरा हो गया है. उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 22 वें मैच में मुंबई इंडियन टीम में अपना आईपीएल डेब्यू किया.
The long-awaited occasion is finally here 🧢 congratulations #ArjunTendulkar 🙌🏻 proud moment for the master @sachin_rt 🤗❤️ @mipaltan pic.twitter.com/PoHgFa8KGB
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 16, 2023
इसके लिए MI के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कैप पहनाई. इस दौरान स्टेडियम में उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी अपने दोस्ते के साथ स्टेडियम में नजर आई. अब उनकी भी कई तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Cutest Ever ❤️🙈😍🫶 #SaraTendulkar pic.twitter.com/6doC78DndR
— FAN HU (@R54038700Singh) April 16, 2023
बता दे की अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म पेसर है और साथ में अच्छी खासी बल्लेबाजी करना भी जानते है. वो गेंद ओ अच्छे तरीके से स्विंग कराना भी जानते है. लेकिन आपको यह भी बता दे की रविवार को खेले गये इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर हुए. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर डालने का मौका दिया. जिसमे इन्होने 8.50 के औसत से 17 रन खर्च किये और एक भी विकेट नहीं ले पाए.
हालाँकि, इनके पहले ओवर की चौथी गेंद पर विकेट मिलने की आशंका थी. उन्होंने जोरदार अपील भी की थी. लेकिन विकेट नहीं मिला. खैर, अब उनके परिवार को उनसे काफी उम्मीदे है. साथ ही फैंस भी चाहते है की वो आगे अच्छा प्रदर्शन कर रहे.