IND Vs PAK: बाबर आजम को क्लीन बोल्ड होते देख खिलखिलाने लगे अरिजीत सिंह, सौरभ गांगुली की तरह भारतीय टीम की जर्सी उठाकर मनाया जश्न

Photo of author

ICC Cricket World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था यह मुकाबला काफी रोमांचक था इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार हुई इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम मोहम्मद सिराज के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए इसे देख बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह झूमने लगे।

Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.
Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.

भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला

Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वीं मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था यह मुकाबले काफी रोमांचक था क्योंकि पाक टीम अभी तक भारत के साथ जितने भी वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं सभी में हार हुई थी इस बार अपने इस बेज्जती को बचाने की भरपूर कोशिश बाबर के द्वारा की गई थी लेकिन नाकाम रहे।

Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.
Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 42.5 ओवर में 191 के स्कोर पर सिमट गई, हालांकि शुरुआती प्रदर्शन काफी बेहतरीन थी जिसे अनुमानित स्कोर 300 के आसपास दिख रही थी लेकिन गेंदबाजों ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को बुरी तरह से धूल चढ़ाया।

जवाब में भारतीय टीम बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 86 रन जिसमें छह छक्के और छह छक्के शामिल थे पाक टीम को 30.3 ओवर में बुरी तरह से धूल चटाया और लगातार वर्ल्ड कप में जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

 

बाबर(Babar Azam) को आउट देख झूमने लगे अरिजीत सिंह(Arijit Singh)

जब पाकिस्तान टीम की तरफ से कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था की अनुमानित स्कोर 300 के करीब चला जाएगा लेकिन गेंदबाजों की सूझबूझ से इन दोनों जोड़ी को बहुत जल्द ही खत्म कर दिया गया।

Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.
Arijit Singh started laughing after seeing Babar Azam clean bowled.

बाबर 50 रन बनाकर खेल रहे थे तब मोहम्मद सिराज के गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए जैसे ही बाबर की विकेट गई, स्टैंड्स मैं बैठे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह कही घूमने लगे जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Leave a Comment

adplus-dvertising