फिर माता- पिता बनेगें विराट- अनुष्का, दूसरी बार पिता बनेंगे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा हुई प्रेग्नेंट

Photo of author

टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर खुशियाँ आने वाली हैं। जी हाँ सही सुना है आपने ये खूबसूरत कपल अब 3 से 4 होने जा रहे हैं, आसान शब्दों में बताएं तो विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि हम नहीं बल्कि हिंदुस्तान टाइम्स ने की है।

विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। दरअसल, खबर है कि अनुष्का और विराट जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। अनुष्का इस समय सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। कहा जा रहा है कि उस वक्त अनुष्का और विराट ने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट न करने की गुजारिश की थी। यही नहीं, बीते कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा मीडिया लाइमलाइट से भी दूर हैं।

माना जा रहा है कि वह पिछली बार की तरह इस बार भी प्रेग्नेंस के लास्ट फेज में इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करेंगे। वहीं अनुष्का शर्मी की प्रेग्नेंसी की खबर इस कारण भी चर्चा में है क्योंकि, कुछ समय पहले एक्ट्रेस को अपने पति विराट कोहली के साथ मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया था।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका कोहली का स्वागत किया था। दोनों पहली बार माता-पिता बनकर बेहद खुश थे। हालांकि, कपल अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखता है।

रिपोर्ट के मुतबिक अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर से गुजर रही हैं, स्टार कपल एक बार फिर से अपने घर में दूसरे बच्चे का वेलकम करने में तैयार है। हालांकि इस कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है  5 नवंबर को अपने जन्मदिन के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) इस खबर को साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment