भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था जहाँ इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रलिया एक खिलाफ एक काफी बड़ी हार का सामना करना पडा था। इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है क्यूंकि ये एक शर्मनाक हार थी। इस हार के पीछे काफी खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया था और उनके प्रदर्शन से सभी लोग काफी गुस्से में भी है। सभी लोगो के द्वारा इस हार के बाद टीम में बदलाब करने की मांग की जा रही है। इस हार के बाद आने वाले समय में हमे नाते-नए बदलाब देखने को मिल सकते है।
अंजूम चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बताया बोझ :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना तो हुई ही थी लेकिन एक खिलाड़ी अभी सभी के निगाहों पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने अभी भारत के मौजूदा कीपर के एस भरत (KS Bharat) की काफी आलोचना की है और उन्होंने उनको टीम से बाहर करने की मांग की है। वो उन्के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि “इस बात में कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया ऋषभ पंत को मिस कर रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि केएस भरत (KS Bharat)को टीम से बाहर करना ठीक है, केएस भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग करना था, जो उसने बेहतरीन तरीके से किया, मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।”