मंगलवार को आईपीएल 2023 का 16 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. क्योकि इस मैच में दोनों टीमों के बीच आखरी ओवर की आखरी गेंद तक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. लेकिन अंततः इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई.
MI ने खोला जीत का खाता:-
इस मैच में DC टीम को मुंबई के हाथो 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बता दे की इस मैच में DC टीम की बल्लेबाजी बेहद घटिया देखने को मिली, जिस वजह से पूरी DC टीम मात्र 172 रन बनाकर ढेर हो गई और MI को 173 रन का लक्ष्य दे पाई. वही, इस लक्ष्य को MI ने रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इसी के साथ MI ने अपनी जीत का खाता खोल लिया.
डेविड वार्नर का फुट गुस्सा:-
वही, DC को सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मंगलवार को मिली हार के बाद DC टीम के कप्तान डेविड वार्नर काफी गुस्से में नजर आये और उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टीम के बल्लेबाजो को फटकार लगाते हुए अपने ब्यान में कहा-
“मुझे ऐसा लगता है की पिछले 3 मैचो में हमारे लिए कुछ चीजे पॉजिटिव रही है, लेकिन हमें अपने इतनी जल्दी विकेट नहीं गंवाने चाहिए. इसके आगे अक्षर की तारीफ करते हुए कहा, जिस तरह वो गेंद को हिट कर रहा है हमें उसे टॉप आर्डर में खिलाना चाहिए.”
इसके अलावा डेविड वार्नर ने कहा “इस IPL में हम पिछले 3 मैचो से देख रहे है की मैच काफी मजेदार हो रहे है. लेकिन आज के मैच का अंत हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. आज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की, नोर्त्जे भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, हम उनसे और मुस्ताफिज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी.