MOMENT: बाज की निगाह, चीते जैसी फुर्ती.. 41 साल की उम्र सुपरमैन बने मिश्र साहब, हवा में डाईव् लगाकर यूँ लपका हैरतअंगेज कैच

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है. कोई अपनी घातक गेंदबाजी से तो कोई अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मैच में 41 वर्षीय अमित मिश्रा ने अपनी शानदार फील्डिंग से फैंस का दिल जीता, जिसके बाद अब वो सोशल मिडिया पर छाए हुए है.

दरअसल, शुक्रवार को खेले गये मैच में अमित मिश्रा ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ और अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में देखा जा सकता है की अमित मिश्रा मुंह के बल शानदार डाईव् लगाते और राहुल त्रिपाठी का कैच लपकते है. इस दौरान देखा जा सकता है की मिश्र साहब कुछ देर तक हवा में तैरते है.

34 रन बनाकर आउट हुए त्रिपाठी:-

बता दे की लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन SRH का ये फैसला बिलकुल भी सही नहीं रहा. SRH के बल्लेबजी जल्दी जल्दी अपना विकेट गवां बैठे. इसी दौरान जब राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने के लिए आये तब वो 40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे थे.

इसके बाद यश ठाकुर की अगली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने पीछे की तरफ शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन सही नहीं हुआ. जिससे गेंद लम्बी दूरी तय नहीं कर पाई और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने शानदार कैच लपक लिया जिसके बाद राहुल त्रिपाठी को पवेलियन की तरफ जाना पड़ा.

इस कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और इस कैच को खूब पसंद कर रहे है. बता दे की इस मैच में अमित मिश्रा ने 4 ओवर डाले, जिनमे इन्होने मात्र 23 रन खर्च करके 2 बड़े विकेट अपने नाम किये. इस दौरान इनकी इकॉनमी 5.75 रही, जोकि बेहतर मानी जाती है.

Leave a Comment

adplus-dvertising