CSK Player Retirement Announced from IPL : आखिरी बार खेलता नजर आयेगा CSK का ये दिग्गज खिलाड़ी, फाइनल होगा आखिरी मैच, CSK के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

IPL 2023 : आखिरी बार खेलता नजर आयेगा CSK का ये दिग्गज खिलाड़ी, फाइनल होगा आखिरी मैच, CSK के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Photo of author

Ambati Rayudu Retiremen Announced from IPL : IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स बीच खेला जा रहा है। मगर इससे ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल फाइनल से पहले CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर दिया है

आईपीएल का आखिरी मुकाबला जो की CSK vs GT के बीच खेला जाना था बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था जो की आज खेला जायेगा इस खिताबी मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।उन्होंने बताया कि आईपीएल 2023 का फाइनल उनके आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

अब यू टर्न नहीं लेंगे रायुडू

अंबाती रायुडू इससे पहले आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर चुक थे। हालांकि इस बार उन्होंने ट्वीट में इस बात को भी पक्का किया कि यह उनका आखिरी फैसला है और इस बार यू टर्न नहीं लेने वाले।

पांच बार IPL जीत चुके हैं अंबति रायडू
अंबति रायडू भी 5 बार IPL खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीता था। जबकि 2018 और 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम खिताब जीती थी, तब रायडू इस टीम का भी हिस्सा रहे थे।

रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा.’

 

Leave a Comment

adplus-dvertising