दोस्त हो तो धोनी जैसा! अंबाती रायडू ने बनाई थी धोनी के लिए बिरयानी, लेकिन होटल स्टॉफ ने नहीं दी खाने की इजाजत, तब धोनी ने किया था कुछ ऐसा

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में क्रिकेट से जुड़े कई किस्से वायरल है, जोकि काफी मजेदार और रोमांचक है. लेकिन आज हम आपको धोनी की दोस्ती से जुड़ा एक ऐसा किस्सा आपको बताने वाले है, जिसे सुनकर आपका सीना भी फुल जायेगा.

जी हां, दरअसल, धोनी ने आईपीएल के एक सीजन के दौरान दोस्त रायडू के लिए होटल स्टाफ से भारी पंगा ले लिया था और होटल को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. तो चलिए जानते है क्या है वो किस्सा…

अंबाती रायडू ने सुनाया किस्सा:-

लेकिन इससे पहले आपको बता दे की अंबाती रायडू आईपीएल 2018 से धोनी की CSK टीम का हिस्सा है, और अभी तक CSK के लिए कई यादगार पारियाँ खेली है. इससे पहले अंबाती रायडू मुंबई इंडियन टीम के लिए भी IPL खेल चुके है. जब अंबाती रायडू MI के लिए खेलते थे, तभी का ये किस्सा खुद अंबाती रायडू ने सुनाया है.

अंबाती रायडू ने बताया की मैं हैदराबाद से आता हु, जब साल 2014 में आईपीएल का एक मैच हैदराबाद में खेला गया था तब मैं चेन्नई टीम के लिए सभी खिलाडियों के लिए घर से बिरयानी लेकर होटल गया था. लेकिन होटल स्टाफ ने बाहर से लाया हुआ खाना होटल में खाने की इज्जाज नहीं दी थी.

पार्किंग में बैठकर खाई बिरयानी:-

इस बात की खबर जब धोनी को पड़ी तब उन्होंने तुरंत होटल से चेकआउट करने का फैसला ले लिया. धोनी, रैना- ब्रावो सभी खिलाडियों को लेकर होटल के बाहर आ गये और पार्किंग में बैठकर सभी ने बिरयानी खाई. लेकिन धोनी होटल से भी बुरी तरह खफा हो गए थे. इस घटना के बाद उन्होंने टीम और स्टाफ के साथ उस होटल को भी छोड़ दिया था. 2014 में इस घटना ने काफी जोर पकड़ा था.

Leave a Comment