मैंने तो कॉफ़ी आर्डर की थी, वो बेकार करवा दी..1 ओवर में 3 विकेट गिरने के बाद जब आननफानन में अक्षर पटेल को जाना पड़ा बैटिंग के लिए, अक्षर ने सुनाया दिल का दर्द

Photo of author

सोमवार को डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 7 रन से जीता है. वही, आपको बता दे की दिल्ली की इस जीत के सबसे बड़े हीरो अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और फिर अपने 4 ओवर के कोटे में टीम के लिए 2 बड़े विकेट और महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किये.जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया है.

वही, आपको बता दे की इस मैच को जीतने के बाद अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में मजेदार ब्यान दिया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा की जब विकेट गिर रहे थे तब मुझे कुछ समझ नहीं आया वहां हो क्या रहा है? मैंने तो कॉफ़ी भी आर्डर की थी. लेकिन वो छोड़कर मुझे बल्लेबाजी करने के लिए जाना पड़ा. अक्षर पटेल ने हँसते हँसते हुए दिल का दर्द बताते हुए कहा-

मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि वहां आखिर हो क्या रहा है. मैंने कॉफी ऑर्डर ही की थी की मुझे मेरा कप छोड़कर आना पड़ा क्योंकि वहां एक ही ओवर में तीन विकेट गिर गए थे. तो मुझे भागकर सीधा बल्लेबाजी करने आना पड़ा. जब मैं वहां पहुंचा तब मुझे समझ में आया कि आखिर हो क्या रहा है? मनीष पांडे और मैं वहां क्रीज पर थे. उन्होंने( पांडे) कहा जितना लंबा हो सके बैटिंग करनी है क्योंकि जितने ज्यादा वक्त तक हम बैटिंग करेंगे उतने ज्यादा रन हम बना पाएंगे और हम कुछ चुनौती पेश कर पाएंगे.

इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले एंकर ने भी मजकियां अंदाज में अक्षर पटेल से पूछा उस कॉफी के कप का क्या हुआ? तब अक्षर ने बताया हां, वह कॉफ का कप वहीं मेरे बैंग के पास पड़ा रहा..

खैर, अब बात करे इस मैच की तो इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे और विरोधी टीम SRH को 145 रन का लक्ष्य दिया था जिसे SRH टीम हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई. SRH इसके जवाब में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. लिहाजा, इस मैच में SRH को 7 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. बता दे की SRH की ये हार इस सीजन की 5 वीं हार है. वही, DC ने दूसरी जीत दर्ज की है.

Leave a Comment

adplus-dvertising