भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल इन दिनों अपने क्रिकेट कैरियर के शानदार दौर से गुजर रहे है, वो गेंदबाजी के साथ अब बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहे है. इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वही, अब अक्षर पटेल ट्रॉफी के तीसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.
लेकिन उससे पहले अक्षर पटेल मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे है. जी हां, बता दे की हाल ही में टीम इण्डिया के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी अपनी वाइफ आथिया के साथ इस मंदिर में महाकाल की पूजा अर्चना की थी. वही, अब अक्षर पटेल भी अपनी वाइफ मेहा पटेल के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे है. यहाँ अक्षर पटेल और मेहा भस्म आरती में शामिल हुए और उसके बाद जलाभिषेक भी किया.
Ujjain Indian cricketer Akshar Patel along with wife Meha participated in Bhasma Aarti at Mahakal temple.
He said, “It was great to participate in Bhasm Aarti. I had come 5 years back as well but could not participate in Bhasm Aarti but now after marriage we have come here.” pic.twitter.com/AHBFf2oCNF
— BHARAT GHANDAT (@BHARATGHANDAT2) February 27, 2023
इस दौरान अक्षर पटेल और उनकी वाइफ मेहा पटेल पीले रंग के वस्त्रो और वाकायदा गले में माला डाले हुए नजर आये. अक्षर पटेल ने बताया की वो यहाँ अब से करीब 5 साल पहले 2016 में आये थे और अकेले ही आये थे. लेकिन अब वो अपनी पत्नी के साथ यहाँ आये. क्योकि अब उनकी 5 साल पुरानी मुराद पूरी हो गई है.
क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन किए:बोले- शादी के बाद बाबा से आशीर्वाद लेने आया हूं#axarpatel #Ujjain pic.twitter.com/UG2eryxqhf
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) February 27, 2023
बता दे की अक्षर पटेल हाल ही में 26 जनवरी को शादी को शादी की थी. ये दोनों एक दुसरे को काफी लम्बे समय से जानते थे और एक दुसरे को डेट कर रहे थे. इन्होने साल 2022 की शुरुआत में सगाई की थी उसके एक साल बाद इन्होने शादी कर ली. इनकी शादी भी बड़े धूम धाम से हुई, इनकी शादी की कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर भी वायरल हुई थी.