अजीत अगरकर. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर है, जिन्हें इस पद को संभाले हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है की उन्होंने बड़े बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए है. इसी के चलते अब अजीत अगरकर एक और बड़ा खेल किया है की हार्दिक पांड्या से टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छिनने का फैसला कर लिया और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाने का मन बनाया है. तो चालिए जानते है आखिर अजीत अगरकर अब किसे कप्तान बनाना चाहते है.
सबसे पहले आपको बता दे की विराट कोहली के बाद क्रिकेट के तीनों फोर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी. लेकिन जैसे ही ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद से BCCI ने उन्हें टी-20 क्रिकेट की कप्तानी देना बंद कर दिया और हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी शुरू कर दी. क्योकि वर्ल्डकप से पहले उन्होंने अपनी नई नवेली फ्रैंचाइज़ी गुजरात टाइटन्स को पहली बार में ही आईपीएल का खिताब जीता दिया था.
ये खिलाड़ी होगा आयरलैंड दौरे पर कप्तान:-
जिसके बाद अब तक माना जा रहा था की आगामी टी-20 वर्ल्डकप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. मगर अब आई एक ख़ास रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को टी-20 क्रिकेट की कप्तानी नहीं मिलने वाली है. अब उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक जसप्रीत उमराह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.
बता दे की हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचो की टी-20 सीरीज में कप्तान बनाया गया है. अब चूँकि टीम इंडिया के सामने एशिया कप और वनडे वर्ल्डकप दो बड़े टूर्नामेंट आ रहे है. इस वजह से हार्दिक को रेस्ट देने के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे, इस मामले पर अधिकारिक रूप से कोई अपडेट सामने नहीं आई है. ये सब बाते कयासों के आधार पर की जा रही है.