क्रिकेट के गलियारे में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यदि कोई क्रिकेटर बना हुआ है तो वो अजिंक्य रहाणे है, जोकि इन दिनों धोनी की कप्तानी में आईपीएल में धूम मचा रहे है. इसी के दम पर अब इनकी भारतीय टेस्ट टीम में भी एंट्री हो चुकी है. अब अजिंक्य रहाणे IPL के ठीक बाद लन्दन में होने वाले WTC 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आयेंगे.
लेकिन आज हम आपको अजिंक्य रहाणे की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल से रूबरू करवाने वाले है, खासकर उनकी वाइफ के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में. क्योकि इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है, और इनकी वाइफ भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है. अजिंक्य रहाणे की वाइफ राधिका खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्य राय को भी मात देती है.
सबसे पहले आपको बता दे की अजिंक्य रहाणे की वाइफ का पूरा नाम राधिका धोपावकर है. राधिका धोपावकर एक सिम्पल स्टाइल गर्ल है. वो ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इनकी लव स्टोरी के बारे में बताया जाता है की अजिंक्य और राधिका स्कूल के दिनों से ही एक दुसरे को जानते है, क्योकि ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
दोनों का घर भी आस-पास था. ऐसे में दोनों अक्सर मिला करते थे और इसी बीच इनके प्यार का अंकुर फूटा था. इन्होने काफी दिनों तक परिवार से छुपकर एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन जब परिवारवालों को इसका पता चला तो उन्होंने भी इनके रिश्ते के बीच कोई अड़चन नहीं डाली और शादी करने की अनुमति दे दी थी.
इसके बाद 26 नवंबर 2014 को अजिंक्य और राधिका ने महाराष्ट्रीयन अंदाज में ग्रैंड वेडिंग की, जिसमें कई खिलाड़ी और बीसीसीआई के सदस्य शामिल हुए थे. आपको जानकर हैरानी होगी की जब अजिंक्य रहाणे अपनी बरात लेकर राधिका के घर गये थे तब ये शादी की पारम्परिक ड्रेस में नहीं बल्कि एक पीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंच गए थे.
इस बात का खुलासा इन्होने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन बाद में शादी की ड्रेस मंगवाई और वो पहनकर शादी की. खैर, अब शादी के 5 साल बाद अजिंक्य और राधिका की एक बेटी है जिसका नाम ‘आर्या’ है, राधिका आये दिन अपनी बेटी संग तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.