अजिंक्य रहाणे. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है. हालाँकि, वो इस टेस्ट सीरीज में अभी तक अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन कल रात यानी 22 जुलाई की रात उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच लपककर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है, जिसका एक विडियो अब सोशल मिडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
इस विडियो में देखा जा सकता है की जब विकेटकीपर ईशान किशन से कैच लपकने में चूक हो जाती है तब स्लिप में खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हवा में उड़कर हैरतअंगेज कैच लपकते है, जिसके बाद विंडीज बल्लेबाज को मैदान से लौटना पड़ता है. आप इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
Good sharp catch from Rahane 👏👏👏 pic.twitter.com/NNA1D0e7Bo
— Raja 🇮🇳 (@Raja15975) July 22, 2023
बता दे की सीरीज के पहले मैच में तो टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी, लेकिन अब दुसरे मैच में विंडीज टीम कड़ी टक्कर दे रही है. इसी के चलते आपको बता दे की मैच के तीसरे दिन विंडीज टीम का स्कोर 229/5 है.
वही, बात करे अजिंक्य रहाणे द्वारा लपके गये कैच की तो ये बात है 87 वें ओवर की जब विंडीज बल्लेबाज जेर्मैने ब्लैकवुड बल्लेबाज कर रहे थे. तब गेंदबाजी रविन्द्र जडेजा कर रहे थे. इसी समय ओवर की तीसरी गेंद ब्लैकवुड ने डिफेंड करनी, लेकिन वो बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ईशान किशन की तरफ चली गई, लेकिन ईशान किशन कैच पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने तुरंत चीते जैसे फुर्ती दिखाई और शानदार डाइव मारकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया. अब रहाणे के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दे की रहाणे इस सीरीज में बल्ले से अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए, जहाँ वो पहले मैच में केवल 3 रन बनाकर अपना विकेट गँवा बैठे थे तो वही दुसरे मैच की पहली पारी में 8 रन बनाकर आलआउट का शिकार हुए.