Jonny Bairstow के बाद अब इस विस्फोटक बल्लेबाज के आईपीएल में खेलने को लेकर लटकी तलवार, सदमे में पंजाब किंग्स

Photo of author

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है, इसका पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जायेगा. वही, इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 1 अप्रैल को खेला जायेगा.

लेकिन उससे पहले पंजाब किंग्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है. खबर है की पंजाब का एक धाकड़ बल्लेबाज इस आईपीएल में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पायेगा. इस खबर के बाद जहाँ पंजाब किंग्स के फैंस काफी निराश है, तो वही टीम भी इसका विकल्प खोजने लगी है.

बता दे की ये खिलाडी अपनी चोट के चलते बाहर हुआ है और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन है. लियाम लिविंगस्टोन को ECB ने अभी तक आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी नहीं दी है.

इस वजह से लियाम लिविंगस्टोन इस आईपीएल में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे. बता दे की पिछले साल 2022 सीजन में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए थे. इन्होने टूर्नामेंट के 14 मैच में 36.42 के औसत से 437 रन बनाए थे, इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 182.08 रहा था.

इसे देखते हुए लियाम लिविंगस्टोन का उपलब्ध ना हो पाना पंजाब के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है. बता दे की लियाम लिविंगस्टोन नवम्बर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे. उसके बाद से ये क्रिकेट मैदान से दूर है और अब आईपीएल में खेलने पर भी तलवार लटकी हुई है.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लियाम लिविंगस्टोन कम से कम पहले मैच से बाहर हो गये है क्योंकि ईसीबी उसकी फिटनेस स्थिति का निर्धारण करने के लिए स्कैन करा रहा है. यदि उसमे सबकुछ सही रहा तो लियाम लिविंगस्टोन दूसरे मैच से उपलब्ध हो जायेंगे.

Leave a Comment

adplus-dvertising