ENG Vs AFG: जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड के लिए बना विभीषण? अफगानिस्तान टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत, जानिए क्या है इसके पीछे राज

Photo of author

ICC Cricket World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत में हो रही है वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबला अभी तक काफी रोमांचक रहा है इस मुकाबले में कई ऐसी टीम देखने को मिले हैं जो अच्छे-अच्छे टीम को नाको दम कर दिया है।

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है तो वहीं इंग्लैंड की टीम अपना शर्माना का रिकॉर्ड बना लिया है टीम की स्थिति काफी खराब हो गई थी हर के बाद एक चौंकाने वाला बयान सामने आ रहा है।

afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England
afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England

घर का भेदी लंका ढाए,जैसी स्थिति बनी इंग्लैंड की

afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England

अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम काफी सदमे में आ गई है सबसे दिलचस्प बात यह आ रही है कि इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की वजह से आज इंग्लैंड की टीम को इस बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

अफगानिस्तान की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी है पिछला वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की टीम अपने खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इस बार के वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआत से ही इनका भाग्य खराब नजर आ रहा है वह अपने ही खिलाड़ी की वजह से परेशान है।आईए जानते हैं वह कौन खिलाड़ी है जो घर के भेदी की तरह काम किए हैं।

afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England
afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England

जोनाथन ट्रॉट(Jonathon Trott) इंग्लैंड के लिए बने काल

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रहा है बताया जाता है कि इंग्लैंड के लिए घर की भेजी जैसा काम जोनाथन ने किया है। बता दूं कि जोनाथन इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं इनका उम्र अभी 42 साल के लगभग होता है।

afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England
afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England

जोनाथन 8 साल यानी की 2007 से लेकर 2015 तक इंग्लैंड के लिए मुकाबला खेलते थे 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था इस समय जोनाथन ने इंग्लैंड के लिए उसे सीजन में सबसे ज्यादा 422 रन बना दिए थे उसे दौरान इनका एवरेज भी 60.28 का रहा और पांच अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England
afg vs eng Jonathan Trott Story Behind Afghanistan Beating England

इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है ऐसे में जोनाथन को भारतीय पिच का बेहतर अनुभव है और वह वही अनुभव अफगानिस्तान टीम को दिया जिसके दम से अफगानिस्तान इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी।

Leave a Comment

adplus-dvertising