ICC Cricket World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत में हो रही है वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबला अभी तक काफी रोमांचक रहा है इस मुकाबले में कई ऐसी टीम देखने को मिले हैं जो अच्छे-अच्छे टीम को नाको दम कर दिया है।
रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है तो वहीं इंग्लैंड की टीम अपना शर्माना का रिकॉर्ड बना लिया है टीम की स्थिति काफी खराब हो गई थी हर के बाद एक चौंकाने वाला बयान सामने आ रहा है।
घर का भेदी लंका ढाए,जैसी स्थिति बनी इंग्लैंड की
अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम काफी सदमे में आ गई है सबसे दिलचस्प बात यह आ रही है कि इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की वजह से आज इंग्लैंड की टीम को इस बुरी हार का सामना करना पड़ा है।
Pure joy 🥰 🇦🇫#CWC23 #ENGvAFG pic.twitter.com/JzQWnodTlD
— ICC (@ICC) October 15, 2023
अफगानिस्तान की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी है पिछला वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की टीम अपने खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इस बार के वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआत से ही इनका भाग्य खराब नजर आ रहा है वह अपने ही खिलाड़ी की वजह से परेशान है।आईए जानते हैं वह कौन खिलाड़ी है जो घर के भेदी की तरह काम किए हैं।
जोनाथन ट्रॉट(Jonathon Trott) इंग्लैंड के लिए बने काल
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रहा है बताया जाता है कि इंग्लैंड के लिए घर की भेजी जैसा काम जोनाथन ने किया है। बता दूं कि जोनाथन इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं इनका उम्र अभी 42 साल के लगभग होता है।
जोनाथन 8 साल यानी की 2007 से लेकर 2015 तक इंग्लैंड के लिए मुकाबला खेलते थे 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था इस समय जोनाथन ने इंग्लैंड के लिए उसे सीजन में सबसे ज्यादा 422 रन बना दिए थे उसे दौरान इनका एवरेज भी 60.28 का रहा और पांच अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है ऐसे में जोनाथन को भारतीय पिच का बेहतर अनुभव है और वह वही अनुभव अफगानिस्तान टीम को दिया जिसके दम से अफगानिस्तान इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी।