ICC Cricket World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में काफी धूमधाम से हुई है इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्रदर्शन काफी लाजवाब देखने को मिल रही है लगातार भारतीय टीम दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी है अब तीसरे मुकाबले जीतने के लिए 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेंगे।
वहीं पाकिस्तान टीम भी इस बार के वर्ल्ड कप में अपना प्रदर्शन काफी जबरदस्त बना लिया है इन्होंने लगातार अपने दो मुकाबले जीत चुके हैं अब भारत के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगे।
क्या पाकिस्तान,भारत पर पड़ सकता है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है लेकिन यदि पिछले रिकार्ड की बात करूं तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अभी तक सात बार आमने-सामने हो चुके हैं और सभी मुकाबला पाकिस्तान की टीम हार चुकी है यानी कि वर्ल्ड कप मैं पाकिस्तान की टीम कभी नहीं भारत से जीती है।
विश्व कप 2023 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले दोनों टीम 13 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब प्रेक्टिस करने वाली है प्रैक्टिस सेशन में सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मैदान में मौका दिया जाएगा। 3 घंटे के लिए प्रेक्टिस करने का मौका दिया जाएगा लेकिन इससे पहले इनको प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना होगा।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत शाम 6:00 बजे से करेगी हालांकि उससे पहले भारतीय टीम को प्रेस कॉन्फ्रेंस 5:45 में ही करना होगा, भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन रात के 9:00 तक चलेगी और उसके बाद होटल के लिए सभी रवाना हो जाएगी।
गिलक्रिस्ट ने सचिन-धोनी से की गुजारिश
भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा इस महा मुकाबला से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों से गुजारिश किया है।
एडम गिलक्रिस्ट ने सचिन और धोनी से गुजारिश किया है इन्होंने बताया है कि यदि आप लोग उपलब्ध है तो कुछ समय भारतीय टीम के साथ व्यतीत करें और अपने अनुभव को उनके साथ जरूर साझा करें इससे टीम की हौसला और बढ़ती है।