बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने की रिटायमेंट की घोषणा!

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने की रिटायमेंट की घोषणा!

Photo of author

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में अब महज 1 -2 दिन का समय बचा है. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर है की ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय टी -20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. वो वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके है. अब भारत के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिंच का संन्यास लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

संन्यास लेने के बाद क्या कहा:-

एरोन फिंच ने अपने संयास की घोषणा करते हुए ब्यान दिया, अगले साल टी -20 वर्ल्डकप खेला जाएगा और मुझे नहीं लगता की मैं वो वर्ल्डकप खेल पायूंगा. इसलिए ये सही समय है की मैं अपने संयास की घोषणा कर रहा हु. इससे ऑस्ट्रेलिया क्रिक्के टीम पहले से ही अपनी रणनीति बना सकेगी. इसके आगे एरोन फिंच ने अपनी फैमली, पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को थैंक्स भी कहा. 

एरोन फिंच ने आगे कहा की साल 2021 में टी -20 वर्ल्डकप जीतना और साल 2015 में वनडे वर्ल्डकप जीतना, मेरे लिए हमेशा ख़ास यादगार रहेंगा. अपने देश के लिए खेलना ये हर किसी का सपना होता है. मैंने वो सम्मान पाया जो हर क्रिकेट खिलाड़ी पाना चाहता है. 

एरोन फिंच के स्टैट्स:-

बता दे की एरोन फिंच ने अपने अब तक क्रिकेट कैरियर में 146 वनडे और 103 टी -20 मैच खेले है. जिनमे इन्होने क्रमशः 5406 और 3120 रन बनाये है. इसमें जहाँ इन्होने वनडे में 17 शतक और 30 अर्धशतक जमाये है तो वही टी -20 क्रिकेट में 2 शतक और 19 अर्धशतक जमाये है. इसके अलावा इन्होने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले है, जिनमे इन्होने 2 अर्धशतक के साथ 278 रन बनाये है.

वही, बात करे आईपीएल की तो इन्होंने साल 2010 से अब तक आईपीएल के 92 मैच खेले है, जिनमे इन्होने 15 अर्धशतक के साथ 2091 रन बनाये है. इसमें इनका हाईएस्ट स्कोर 88 रन रहा है.

Leave a Comment