आश्विन ने खेला माइंड गेम… तो रहाणे ने भी दिखाई अक्ल, लाइव मैच में अश्विन- रहाणे के बीच हुई तीखी जंग, विडियो हुआ वायरल

Photo of author

इंग्लिश में एक कहावत है Tit for tet यानि जैसे को तैसा. इस कहावत का मतलब आप अच्छे से जानते होंगे. अब ऐसा ही कुछ बुद्धवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच में खेले गये आईपीएल 2023 के 17 वें मैच में तब देखने को मिला, जब इस मैच में CSK की तरफ से रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आये. अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दे की कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन स्कोर बोर्ड पर लगाये थे और विपक्षी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी CSK भी शुरुआत में लड़खड़ा गई क्योकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गये.

दोनों के बीच हुई तीखी जंग:-

हालाँकि, इनके जोड़ीदार ड्वेन कांवे ने शानदार अर्धशतक जड़ा. लेकिन जब ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आये तब उनके और रवि चंद्रन आश्विन के बीच काफी मजेदार और तीखी जंग देखने को मिली. दरअसल, ये जंग तब देखने को मिली जब आश्विन CSK का छठा ओवर डालने आये. आश्विन के इस ओवर की पहली गेंद पर आजिंक्य ने 2 रन दौडकर चुराए थे.

इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर आश्विन ने माइंड गेम खेला. दरअसल जब आजिंक्य इस गेंद को मारने के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी आश्विन ने गेंद रोक ली. वही, इसके बाद जब आश्विन ने गेंद डाली तो अजिंक्य रहाणे भी पीछे हट गये. जिसके बाद ये गेंद डेड मानी गई और आश्विन को गेंद डालनी पड़ी. इस समय ये दोनों एक दुसरे को घूरते हुए भी नजर आये. इसके बाद आजिंक्य ने अगली गेंद पर वक शानदार छक्का भी जड़ा.

Leave a Comment

adplus-dvertising