भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट की दुनिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फोल्ल्विंग किसी से छुपी नहीं है. आज उनकी फैन फोल्लोविंग भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देशों में है. क्या इंग्लैंड, क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या साऊथ अफ्रीका.. पाकिस्तान तक में भी विराट कोहली की गजब फैन फोल्लोविंग है.
आये दिन पाकिस्तान में कोहली को चाहने वाले उनका समर्थन करते रहते है और अपना प्यार जाहिर करते रहते है, जिसके कई विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है.
ऐसा ही एक वीडियो हाल फिलहाल में सामने आया है. इस विडियो में देखा जा सकता है की कुछ फैंस विराट कोहली की सेंड आर्ट के पास खड़े है और बाइक भी चला रहे है. विडियो में देखा जा सकता है की दो फैंस सैंड आर्ट के नजदीक लेते हुए है और वहां एक गाडी भी घूम रही है. इस विडियो को ड्रोन कैमरा से शूट किया गया है. और अब ये विडियो सोशल मिडिया जमकर वायरल हो रहा है.
इस विडियो को कोहली के फैंस खूब पसंद कर रहे है और एक दुसरे को शेयर कर रहे है. बता दे की ये विडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान से सामने आया है. दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रहने वाले कोहली के कुछ फैंस ने उनका सैंड आर्ट बनाया और शानदार अंदाज में विडियो शूट कर शेयर किया.
देखे मजेदार विडियो:-
A beautiful sand art of Virat Kohli’s in Balochistan, Pakistan. [Sachaan Sand Art Gwadar]
King Kohli – Face of world cricket. pic.twitter.com/FpZFFk6IBY
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2023
बता दे की इस समय विराट कोहली एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट में बीजी है. कल यानी शनिवार को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. हालाँकि, इस मैच में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए, मगर अब टूर्नामेंट में आने वाले मैचो में उसने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.