IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मुबंई में खेला गया। भारत ने मैच 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। केएल राहुल ने नाबाद 75 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 45 रन बनाए।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से सीरीज दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीत लेती है तो वह भारत से वनडे की नंबर 1 टीम का खिताब भी छीन लेगी। वहीं भारत इसमें अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए उतरेगी।
भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है, भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है मोहम्मद शमी ने कहर मचा दिया है ग्रीन, इंगलिस और स्टोइनिस को आउट कर दिया है।
IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा