अपने देश की नेशनल टीम में खेलने का सपना हर युवा खिलाड़ी का होता है और वो उसे साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करता है. घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाता है ताकि उसके आधार नेशनल टीम में एंट्री मिल सके, जिसके बाद अधिकतर खिलाडियों का नेशनल टीम में खेलने के सपना पूरा हो जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते है जिनका ये सपना सपना ही रह जाता है. उन्ही में से एक स्टार बल्लेबाज सरफराज़ खान भी है. जोकि लम्बे समय से टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे है. लेकिन उन्हें अभी तक भी टीम इंडिया की तरफ से कोई बुलावा नहीं आया है.
सरफराज खान को मिली सिर्फ निराशा:-
जबकि सरफराज खान ने पिछले 2- 3 सालो में फर्स्टक्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उसके बाद भी इन्हें टीम इंडिया में खेलने का एक मौका नहीं मिल पाया है. आईपीएल 2023 के बाद सभी को उम्मीद थी की वेस्टइंडीज दौरे पर सरफराज खान को मौका मिल सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ. जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तब उसमे सभी का नाम था. यहाँ तक की यशस्वी जायसवाल को भी टीम में चुना गया. लेकिन सरफराज खान को मिली तो सिर्फ और सिर्फ निराशा.
लेकिन आपको बता दे की अभी भी सरफराज खान का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वो लगातार विपक्षी टीम के गेंदबाजों का काल बने हुए है. उन्होंने एक मैच में विपक्षी टीम के गेंदबाजों का धागा खोल दिया है. दरअसल, इस मैच में सरफराज खान ने केवल 391 गेंद में 301 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसमें इन्होने 30 चौके और 8 छक्के जड़े.
6 मैचो में जड़े थे 3 शतक:-
बता दे की सरफराज ने ये पारी साल 2020 रणजी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी. लेकिन इनकी ये पारी अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में भी सरफराज खान का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला था, इन्होने 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए थे. इस दौरान इनका औसत 92.66 रहा. इसके अलावा इन्होने 3 शतक भी अपने नाम किये थे. इसके बाद भी सरफराज़ खान को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.