6, 4, 4, 6, 6, 6 ऋतुराज-कॉनवे की जोड़ी ने घर में घुसकर निकाला दिल्ली का दिवाला, दुबे- जडेजा ने भी मचाया गदर

Photo of author

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स का दिवाला निकाल दिया है. जी हां, आज यानि 20 मई को आईपीएल 2023 का 67 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी है तो वही दिल्ली कैपिटल्स  अपनी इज्जत बचाने के इरादे से उतरी है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है.

वही, आपको बता दे की इस मैच की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की जमकर कुटाई कर दी है. खासकर ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो को जमकर धुलाई कर दी है. ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे ने अक्षर पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा है. वही, मैच के आखरी पालो में रविन्द्र जडेजा ने भी तूफ़ान मचाने का काम किया है. ऐसे में अब चेन्नई के बल्लेबाज चारो तरफ छाए हुए है.

दुबे- जडेजा ने भी मचाया गदर:-

बता दे की इस मैच में ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड 50 गेंदों में 79 रन की पारी खेली है तो वही ड्वेन कॉनवे ने 11 चौके और 3 छक्को की मदद से 87 रन की तूफानी पारी खेली है. इसके बाद शिवम् दुबे और रविन्द्र जडेजा ने भी गदर मचाया है. जहाँ एक तरफ शिवम् दुबे ने मात्र 9 गेंदों में 244 के स्ट्राइक रेट से 3 छक्के लगाकर 22 रन की पारी खेली है तो वही रविन्द्र जडेजा ने भी 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रन बनाकर महफ़िल लूट ली है.

इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर दिल्ली के सामने 223 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. वही, आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसमें 4 गेंद में 5 रन बनाये है. अब भले ही धोनी को चौका और छक्का नहीं लगा पाए है लेकिन उन्होंने मैदान में उतरकर अपने फैंस का मान बढ़ा दिया है. ऐसे में अब फैन्स सोशल मिडिया पर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे है. जिन्हें आप निचे देख सकते है –

https://twitter.com/BhavyaaDhoni/status/1659880394387488770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1659880394387488770%7Ctwgr%5Ea1faa5761f5cf23f4eff666501f816aae4e5bdaf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fdc-vs-csk-twitter-reaction-on-ruturaj-gaikwad-and-devon-conway-innings%2F

 

Leave a Comment