महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स का दिवाला निकाल दिया है. जी हां, आज यानि 20 मई को आईपीएल 2023 का 67 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी है तो वही दिल्ली कैपिटल्स अपनी इज्जत बचाने के इरादे से उतरी है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है.
वही, आपको बता दे की इस मैच की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की जमकर कुटाई कर दी है. खासकर ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो को जमकर धुलाई कर दी है. ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे ने अक्षर पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा है. वही, मैच के आखरी पालो में रविन्द्र जडेजा ने भी तूफ़ान मचाने का काम किया है. ऐसे में अब चेन्नई के बल्लेबाज चारो तरफ छाए हुए है.
दुबे- जडेजा ने भी मचाया गदर:-
बता दे की इस मैच में ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड 50 गेंदों में 79 रन की पारी खेली है तो वही ड्वेन कॉनवे ने 11 चौके और 3 छक्को की मदद से 87 रन की तूफानी पारी खेली है. इसके बाद शिवम् दुबे और रविन्द्र जडेजा ने भी गदर मचाया है. जहाँ एक तरफ शिवम् दुबे ने मात्र 9 गेंदों में 244 के स्ट्राइक रेट से 3 छक्के लगाकर 22 रन की पारी खेली है तो वही रविन्द्र जडेजा ने भी 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रन बनाकर महफ़िल लूट ली है.
इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर दिल्ली के सामने 223 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. वही, आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसमें 4 गेंद में 5 रन बनाये है. अब भले ही धोनी को चौका और छक्का नहीं लगा पाए है लेकिन उन्होंने मैदान में उतरकर अपने फैंस का मान बढ़ा दिया है. ऐसे में अब फैन्स सोशल मिडिया पर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे है. जिन्हें आप निचे देख सकते है –
Ruturaj Gaikwad you beauty ..🤌🤌#CSKvsDC #IPLPlayOffs #CSK
— Akash Dharwad (@skydh08) May 20, 2023
https://twitter.com/BhavyaaDhoni/status/1659880394387488770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1659880394387488770%7Ctwgr%5Ea1faa5761f5cf23f4eff666501f816aae4e5bdaf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fdc-vs-csk-twitter-reaction-on-ruturaj-gaikwad-and-devon-conway-innings%2F
Well played, Ruturaj Gaikwad.
Must win game & Rutu played a fantastic knock with 79 runs from 50 balls.#DCvCSK #WhistlePodu #CSK #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/KxGV5Wxm4G
— Sandy (@CricCrazySandy) May 20, 2023
Ruturaj Gaikwad 👏#DCvCSK #WhistlePodu #CSK
— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) May 20, 2023
Well played, RUTURAJ GAIKWAD 💛🔥
TAKE A BOW 🙌🏻
79(50) 🥹The Present & future of CSK.@Ruutu1331 🦁#RuturajGaikwad | #DCvCSK |#WhistlePodu | #Yellove pic.twitter.com/CKMvyJdcSW
— 𝒄𝒉𝒂𝒕𝒖𝒓𝒗𝒆𝒅𝒊 (@nchaturvedi_007) May 20, 2023
Lit opener for CSK !!💛
Devon Conway × Ruturaj Gaikwad pic.twitter.com/3qRMMf9Jfg
— DIPTI MSDIAN ☯ (@Diptiranjan_7) May 20, 2023
Opening Stand 👌🔥 #DevonConway #RuturajGaikwad #CSK #DC #DCvsCSK #IPL2023 @ChennaiIPL @Ruutu1331 @IPL pic.twitter.com/dccIyQNaUX
— BTSI Connects (@btsiconnects) May 20, 2023