IND vs AUS : दूसरे टेस्ट के लिए बदल गयी टीम इंडिया की Playing 11, रोहित कराएंगे इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री – Cricket Reader

IND vs AUS : दूसरे टेस्ट के लिए बदल गयी टीम इंडिया की Playing 11, रोहित कराएंगे इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री

Photo of author

India vs Australia, 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. भारत को ये मैच हर हालत में जीतना है जिसके लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाब किये गए हैं  इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कुछ कड़े फैसले लेते हुए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदल जाएगी.

ये होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी 

 भारत की धरती पर रोहित शर्मा बेहद खतरनाक साबित होते हैं.. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट मैच में काल बन जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. केएल राहुल नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

तेज गेंदबाज 

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे. ऐसे में प्लेइंग इलेवन से फिर उमेश यादव और जयदेव उनादकट को बाहर बैठना होगा.

ऑलराउंडर्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन दोनों को ही शामिल कर सकते हैं. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के साथ जब रवींद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी करेंगे तो ये तीनों ही घातक स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया की टीम को तहस-नहस कर देंगे. कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में प्लेइंग इलेवन से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को कुर्बान कर देंगे.

Leave a Comment