IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले वनडे में कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार गिर रहे विकटों के बीच हार्दिक ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर पारी को संभाला, जबकि अब वह धीरे-धीरे कंगारू गेंदबाजों पर हमला बोल रहे हैं।
हार्दिक ने लगाया शानदार छक्का
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16वां ओवर लेकर आए कैमरन ग्रीन को टारेगट पर लिया और वीरेंद्र सहवाग की स्टाइल में शानदार अपरकट शॉट लगाया जहां गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री के पार चली गई। उनका यह सिक्स देखकर कैमरन ग्रीन भी हैरान रह गए। वहीं हार्दिक के छक्के से स्टेडियम में बना शांति का माहौल एकदम से जोश में तब्दील हो गया। उनके इस छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
25 रन पर आउट हुए हार्दिक
हार्दिक पांड्या 31 गेंदों में 25 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और एक जबरदस्त छक्का लगाया। लेकिन हार्दिक के आउट होने से एक बार फिर टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है। फिलहाल भारतीय टीम को जीत के लिए 106 रनों की जरुरत है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा