‘ये WPL नहीं अंबानी महिला प्रीमियर लीग है’ फाइनल में मात्र 131 रन बनाकर चारो खाने चित हुई दिल्ली कैपिटल्स, तो भड़के फैंस ने लगाये फिक्सिंग के आरोप

Photo of author

26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा है, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली टीम की 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना पाई और अपनी विपक्षी टीम MI को मात्र 132 रन का लक्ष्य ही दे पाई.

ये देखकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के फैंस भड़क गये और मुंबई इंडियन टीम और फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. क्योकि इस मैच में जिस तरह शुरुआत में ही DC ने अपने विकेट गवाए उसे देखकर लग रहा था कीDC जानबूझकर ये मैच हारना चाहती है.

बता दे की इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रही है और उसी के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन फाइनल में मैच में DC की बहुत ही घटिया बल्लेबाजी देखने को मिली. इसमें जहाँ ओपनर बल्लेबाजी शेफाली मात्र 11 रन बनाकर आउट हुई, तो वही कप्तान लेनिंग 35 रन ही बना सकी. हालाँकि, बाद के ओवर में राधा यादव और शिखा पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन मैच जीतने के लिए ये काफी नहीं था.

ऐसे में अब फैंस ने जो आरोप लगाए है वो आप निचे देख सकते है:-

nbsp;

 

Leave a Comment