adplus-dvertising
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास.. बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ IPL में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज - Cricket Reader

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास.. बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ IPL में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Photo of author

युजवेंद्र चहल. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज. जोकि अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. जब वो अपनी फॉर्म में होते है तब दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करके रख देते है. ऐसा ही कुछ इन्होने बीते शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल के 56 वें मैच में किया है.

इस मैच में भी युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जिसकी बदौलत उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने मैच में शानदार जीत दर्ज की और साथ युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचने का काम किया. जी हां, अब चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है.

6.25 की इकॉनमी से चटकाए 4 विकेट:-

बता दे की कल यानि शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 56 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था, जिसमे कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की थी. इसी दौरान चहल ने तूफानी गेंदबाजी की. इन्होने अपने कोटे के 4 ओवर डाले, जिनमे 6.25 की इकॉनमी से 25 रन खर्च किये और 4 विकेट चटकाए.

इसी के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक मात्र गेंदबाज बन गये. इस मामले में इन्होने ड्वेन ब्रावो को भी पीछे छोड़ दिया. अब युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में 187 विकेट हो गये है, जबकि ड्वेन ब्रावो के नाम 183 विकेट है.

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:-

  • युजवेंद्र चहल- 187 विकेट (142 पारियां)
  • ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (158 पारियां)
  • पीयूष चावला- 174 विकेट (175 पारियां)
  • अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 पारियां)
  • रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (193 पारियां)

Leave a Comment