Ravindra Jadeja demanded DRS: कोलकाता की ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भयंकर मुकाबला खेला गया था। वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था लेकिन 5 नवंबर को भारतीय धुरंधर ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से धुलाई की और 243 रन से मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लिया है और इन्होंने डीआरएस लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा से जिद करने लगे थे तो रोहित शर्मा ने भी गजब अंदाज में डीआरएस का रिव्यू लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गेंदबाज के सामने पत्तों की तरह बिखर गये अफ्रीकी बल्लेबाज

कोलकाता की ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 326 रन का स्कोर खड़ा किया।
Rohit Sharma on deciding to take the review against Klassen:
"this is the only batsman left, let's take it"
– Goes on to take the review and it was out…!!!! pic.twitter.com/hXbUoaUK0r
— MORE THAN YOU'LL EVER KNOW (@JagoIndia_) November 5, 2023
जवाब में साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह बिखरने लगे टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में डिकॉक का बड़ा विकेट ले लिया, इसके बाद मोहम्मद शमी और सर रविंद्र जडेजा ने अफ्रीका बल्लेबाज को जमकर बेज्जती किया है।
DRS Time Rohit Sharma & Ravindra Jadeja 🥰 #SAvsIND #INDvsSA #CWC23 pic.twitter.com/LUPQh2B1pI
— Nadeem Zaidi (@Nadeem_8110) November 6, 2023
टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 साउथ अफ्रीका बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया है इस दौरान इन्होंने एक DRS लेने की भी कप्तान रोहित शर्मा से मांग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Called "buggy" & made the camera point at the winner. It's Rohit Sharma today. Also look at Gill-Kishan attacking him🤣💞 pic.twitter.com/y4wGpW2kxI
— Alaska (@alaskahive) November 6, 2023
डीआरएस(DRS )लेने की मांग की जडेजा(Ravindra Jadeja)
दरअसल साउथ अफ्रीका के परी की 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा के गेंद पर हेनरिक क्लासेन स्वीप करने की कोशिश की थी गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए पैड पर लग गई तब जडेजा ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।
रविंद्र जडेजा को अपने आप में कॉन्फिडेंस था कि बल्लेबाज बिल्कुल आउट हैं तो इन्होंने रोहित शर्मा से DRS लेने की जिद करना शुरू कर दिया, इस दौरान विकेट के पीछे केएल राहुल ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहे थे।
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने किया स्पेशल कमेंट
रोहित शर्मा ने स्पेशल अंदाज में कमेंट किया उन्होंने कहा यही तो एक बैट्समैन है इतना बोलने के बाद रोहित ने डीआरएस का इशारा कर दिया, रोहित शर्मा का यह बात स्टांप माइक में रिकॉर्ड हो गई।
View this post on Instagram
इसके बाद डीआरएस का भरपूर फायदा भारतीय टीम एवं रविंद्र जडेजा को मिला और कलासेन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।