जानिए कौन हैं आशुतोष शर्मा: पंजाब किंग्स के नए फिनिशर, जिसने उड़ा दिए MI के होश, बुमराह को भी नहीं

Photo of author

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है।गुरुवार 18 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी आशुतोष ने अपना जलवा बिखेरा। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उनकी तूफानी पारी ने सभी को प्रभावित किया। मात्र 28 गेंदों पर 2 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से उन्होंने 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे दिग्गज गेंदबाज को भी नहीं बख्शा।

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

जानिए कौन हैं आशुतोष शर्मा: पंजाब किंग्स के नए फिनिशर, जिसने उड़ा दिए MI के होश, बुमराह को भी नहीं
  • आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं।
  • घरेलू क्रिकेट में वह रेलवे टीम के लिए खेलते हैं। इससे पहले वह मध्य प्रदेश टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
  • अब तक उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 16 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः 268, 56 और 450 रन बनाए हैं।
  • पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ा था। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 1 चौके और 8 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए थे।
  • आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रदर्शन

मुंबई के खिलाफ आशुतोष उस समय बल्लेबाजी करने आए जब पंजाब की टीम 9.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 77 रन पर थी। ऐसे मुश्किल समय में उन्होंने 217.86 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बुमराह को फाइन लेग पर छक्का और आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, जेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) ने उनकी पारी का अंत किया, वरना वह पंजाब को जीत दिला सकते थे। अंत में पंजाब 193 रनों के लक्ष्य से मात्र 9 रन दूर रह गया।आशुतोष शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक नए फिनिशर के रूप में स्थापित कर दिया है। उनकी बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को आने वाले मैचों में काफी उम्मीदें होंगी। युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस युवा खिलाड़ी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।