भारतीय क्रिकेट टीम और फैन्स पिछले काफी समय से एक आईसीसी या बड़े ट्राफी का इंतज़ार कर रहे है। भारत ने अपना अंतिम आईसीसी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में ही जीती थी। भारत ने 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हरा कर अंतिम बार आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था।
इस बार भारत के पास आईसीसी का खिताब जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है क्यूंकि इस बार का आईसीसी विश्वकप 2023 भारत में ही आयोजीत हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत के द्वारा पहली बार अकेले ही इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है।
विराट कोहली जीतना चाहते है आईसीसी खिताब :
भारत के जाने माने स्टार और सभी के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए न जाने कितने सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है। उन्होंने भारत को 2011 के विश्वकप में विजेता बनाने के लिए काफी अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि अपनी कप्तानी में वो भारत को कोई बड़ा खिताब जीतवा नहीं पाए थे।
![Virat Kohli Images [HD]: Latest Photos, Pictures, Stills of Virat Kohli - myKhel.com](https://www.mykhel.com/img/2018/10/viratkohli-1540490303.jpg)
इसी बीच उनका एक बयान सामने निकल कर आया है जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस आईसीसी खिताब को लेकर एक चर्चा करने वाला बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सभी फैन्स बेसब्री से चाहते है की भारत को कोई आईसीसी खिताब जीते। उन्होंने कहा फैन्स जीतने बेसब्री से चाहते है उस से ज्यादा बेसब्री से वो आईसीसी खिताब जीतना चाहते है।
एशिया कप में दिखाएँगे दम :
विराट कोहली ने आईसीसी विश्वकप की तैयारी शुरू कर दी है। इस विह्स्वकप से पहले एशिया कप शुरू होने जा रहा है जिसमे एशिया की कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी। विराट कोहली का अभी लक्ष्य होगा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करना। इस से वो टीम को एशिया कप का विजेता बनाने का प्रयास करेंगे वही आईसीसी विश्वकप से पहले उन्हें आत्म विश्वास दिलाने में ये टूर्नामेंट काफी मददगार साबित होगा।





