adplus-dvertising
VIDEO: 20 वें ओवर में सेम करन ने उड़ाई शुभमन गिल की गिल्लियां तो ख़ुशी से उछल पड़ी गर्लफ्रेंड, वायरल हुआ विडियो - Cricket Reader

VIDEO: 20 वें ओवर में सेम करन ने उड़ाई शुभमन गिल की गिल्लियां तो ख़ुशी से उछल पड़ी गर्लफ्रेंड, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

इन दिनों IPL 2023 में एक के बाद एक कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है, जोकि मैच की आखरी गेंद तक जा रहे है, उसके बाद ही टीमों की हार या जीत का फैसला हो रहा है. ऐसा ही एक और रोमांचक मैच कल यानी ब्रहस्पतिवार को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जोकि सांसे अटका देने वाला रहा.

क्योकि इस मैच में जब गुजरात को जीत के लिए 1 ओवर में 7 रन चाहिए थे, तब गुजरात का विकेट भी गिरा और बाद में राहुल तेवातियाँ ने शानदार स्कूप शॉट भी खेला और अपनी टीम को हारा हुआ मैच भी जीताया. लेकिन गुजरात की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण योगदान शुभमन गिल का रहा.

क्योकि इस मैच में शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 67 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब लेकर गये. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी सेम करन की तेज तर्रार गेंद का शिकार हुए.

अब शुभमन गिल, सेम करन की जिस गेंद पर बोल्ड हुए, अब उसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में देख सकते है की जब GT को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी तब सैम करण आखरी ओवर की दूसरी गेंद पर गिल की गिल्लियां बिखेर देते है.

सैम की इस शानदार बाहर जाती गेंद पर गिल गच्चा खा जाते है और अपना विकेट गँवा बैठते है. अब जैसे ही सैम करण, गिल का विकेट उड़ा देते है तब स्टेडियम में बैठी उनकी गर्ल फ्रेंड भी ख़ुशी से उछल पड़ती है तो खड़ी होकर ताली बजाने लगती है.

https://twitter.com/Aakash_Vani_1/status/1646582143081144320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646582143081144320%7Ctwgr%5Ed065c2c458b91631b8cda75ee058bb3e48052336%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvideo%2Fipl-2023-pbks-vs-gt-sam-curran-girlfriend-reaction-viral-on-social-media%2F

https://twitter.com/Aakash_Vani_1/status/1646588289363898368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646588289363898368%7Ctwgr%5Ed065c2c458b91631b8cda75ee058bb3e48052336%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvideo%2Fipl-2023-pbks-vs-gt-sam-curran-girlfriend-reaction-viral-on-social-media%2F

Leave a Comment