adplus-dvertising
दूसरे T20 में भी मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान हार्दिक, इन खिलाडियों के सर फोड़ा हार का ठीकरा - Cricket Reader

दूसरे T20 में भी मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान हार्दिक, इन खिलाडियों के सर फोड़ा हार का ठीकरा

Photo of author

इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचो की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके पहले मैच में टीम इंडिया को महज 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वही, अब सीरीज के दुसरे मैच में भी टीम इंडिया को 2 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम इंडिया के फैंस के बीच निराशा का माहौल है. वही रविवार को मिली इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने भी अपनी टीम के खिलाडियों को फटकार लगाईं है.

दूसरे T20 में भी मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान हार्दिक, इन खिलाडियों के सर फोड़ा हार का ठीकरा
दूसरे T20 में भी मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान हार्दिक, इन खिलाडियों के सर फोड़ा हार का ठीकरा

बता दे की रविवार की रात खेले गये इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए, इसमें केवल तिलक वर्मा ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली बाकी शुभमन गिल से लेकर सूर्यकुमार यादव और संजू सेमसन तक सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. जिस कारण टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई. वही, इसके जवाब में विंडीज ने 158 रन बना दिए और मैच को अपने कब्जे में ले लिया. ऐसे में कप्तान हार्दिक का भी गुस्सा फुट पड़ा.

उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के बल्लेबाजो को फटकार लगाईं. हार्दिक ने कहा-

दूसरे T20 में भी मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान हार्दिक, इन खिलाडियों के सर फोड़ा हार का ठीकरा

निश्चित तौर पर  हमने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की. हम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और हमारे पास ऐसा योग्यता है जो  160 या 170 से ज्यादा टोटल कर सकते थे, मगर निकलोस पूरन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे स्पिनरों को रोटेट करना भी काफी मुश्किल हो जाता है और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसने खेल को अपने हाथों में ले लिया.

इसके आगे हार्दिक ने अपनी टीम के नए नवेले बल्लेबाज तिलक वर्मा की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा, मौजूदा संयोजन को देखते हुए हम टॉप 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना चाहते है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज भी मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस दें. हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें वेरिएशन देता है. हमें बिलकुल भी ऐसा नहीं लगा की ये तिलक वर्मा का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है.

Leave a Comment