क्या T-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल को मिलेगी जगह? केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली तो रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

Photo of author

T20 World Cup 2024  : पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि केएल राहुल अगर आईपीएल में इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। उथप्पा ने केएल राहुल की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई धमाकेदार पारी की काफी प्रशंसा की है।

उथप्पा ने की केएल राहुल की तारीफ

उथप्पा ने कहा कि केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ गेंद की मेरिट के हिसाब से खेला और किसी भी शॉट को बनाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें नहीं लग रहा था कि राहुल वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बना पाएंगे, लेकिन अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें जगह मिल सकती है।

उथप्पा का मानना है राहुल दो रोल निभा सकते हैं

उथप्पा ने कहा, “चाहे उन्हें रिजर्व ओपनर या फिर विकेटकीपर के तौर पर जगह मिले। वो दो रोल टीम के लिए निभा सकते हैं। मुझे लगता है कि वो फ्रंट रनर हो सकते हैं।”

लखनऊ ने 8 विकेट से हराया चेन्नई को

आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करके 176/6 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे लखनऊ ने 19 ओवरों में ही हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 82 और क्विंटन डी कॉक ने 54 रन की पारी खेली।

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि केएल राहुल की लगातार अच्छी बल्लेबाजी से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है, चाहे रिजर्व ओपनर या विकेटकीपर के रूप में।

adplus-dvertising