कप्तान हार्दिक पंड्या पर भड़के सुनील गावस्कर, बीच मैच में सुनाई खरी खरी, बोले साधारण कप्तानी और साधारण गेंदबाजी….

Photo of author

Sunil Gavaskar Statement on Hardik Pandya Captaincy :   पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच हुए मैच के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी और गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर का मानना है कि पांड्या ने अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आसान गेंदें डालकर मैच को CSK के हाथों सौंप दिया।

धोनी ने खेली 20 रन की तूफानी पारी

मैच के अंतिम ओवर में धोनी ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर लगातार तीन छक्के जड़कर सीएसके को 200 के पार पहुंचा दिया। महज 4 गेंदों पर धोनी ने 500 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 20 रन बनाए, जिसके दम पर CSK ने मुंबई को 207 रनों का लक्ष्य दिया।

गावस्कर बोले- साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “शायद सबसे खराब तरह की गेंदबाजी जो मैंने लंबे समय से देखी है। ऐसा लग रहा है मानो मैंने अपने हीरो को गले लगा लिया हो। मुझे उस तरह की गेंदें मिली हैं जिन पर वह छक्के मार देगा।” उन्होंने कहा कि पांड्या को पता था कि धोनी लेंथ गेंद और फुल टॉस पर छक्का मारना चाहते हैं, फिर भी उन्होंने ऐसी ही गेंदें फेंकी।
गावस्कर ने पांड्या की कप्तानी को भी साधारण करार दिया। उनका मानना था कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मुंबई को CSK को 185-190 रनों तक सीमित करना चाहिए था।

मुंबई को मिली 20 रन से हार

इस मैच में मुंबई की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक के बावजूद 186 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह मुंबई की इस सीजन की चौथी हार है और अब वह प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर खिसक गई है।