रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, एक खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है, वह हैं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)। विदर्भ (Vidarbha) के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में, शार्दुल ने केवल 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उनकी यह शानदार पारी न केवल मैच में टीम को मजबूत स्थिती में ला खड़ी की, बल्कि उन्होंने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी सपोर्ट किया।
रहाणे-अय्यर की सपोर्ट में आये शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने कहा, “अजिंक्य रहाणे इस पूरे सीजन में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वह इस समय अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। हम उनको कसूरवार नहीं ठहरा सकते, क्योंकि यह सिर्फ एक अस्थायी अवधि है, जिसमें वह रन नहीं बना पा रहे हैं। यह उनके लिए एक मुश्किल समय है।”
अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के लिए भी शार्दुल ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “इसी वजह से मैं अजिंक्य और श्रेयस अय्यर के लिए यह बात कहना चाहता हूं। यह दोनों ही बहुत बड़े मैच विनर हैं और इन्होंने मुंबई और भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। इस समय उनको समय नहीं चल रहा है। इस वक्त उनकी आलोचना नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है, क्योंकि आलोचना करना आसान होता है।”
अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद खराब
निस्संदेह, अजिंक्य रहाणे के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। कप्तानी में तो रहाणे तारीफ लूटने में सफल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच की पहली पारी में भी रहाणे सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर भी मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शार्दुल ठाकुर ने रणजी में दिखाया धमाल
इस तरह, जबकि शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई को फाइनल में मजबूत स्थिती में ला खड़ा किया है, उन्होंने अपने दो सीनियर साथियों की आलोचना पर भी विराम लगाने की कोशिश की है। शार्दुल का यह कदम न केवल उनकी टीम भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि वह एक दूरदर्शी खिलाड़ी हैं, जो समझते हैं कि बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं।