चीते जैसे फुर्ती, बाज की निगाह…19 मीटर उलटे पैर लगाईं दौड़ और संदीप शर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच, फैंस को आई कपिल देव की याद

Photo of author

रविवार को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का ऐतिहासिक 1000 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमे राजस्थान रॉयल्स को 200+ का स्कोर करने के बाद भी मुंबई के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा. जी हां,  इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

वही, अब इस मैच से संदीप शर्मा के द्वारा सूर्यकुमार यादव के पकड़े गये कैच का एक विडियो सामने आया है, जोकि इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्योकि संदीप शर्मा ने इस कैच को बड़े ही हैरतअंगेज तारिके से लपका. इसके लिए संदीप शर्मा ने करीब 19 मीटर दौड़ लगाईं और हवा में गोता लगाते हुए शानदार तरीके से कैच लपका.

इसे देखकर फैन्स को लीजेंड क्रिकेटर और भारत को पहला वनडे वर्ल्डकप जीताने वाले कपिल देव की याद आ गई. दरअसल, कपिल देव ने भी1983 के वर्ल्ड कप फाइनल ऐसा ही एक ऐतिहासिक कैच लपका था.

https://twitter.com/GudumbaSatti/status/1652735107797508096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652735107797508096%7Ctwgr%5Ee24a7cd441a546d04f24819bc28e1d202b13fd86%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cricketcountry.com%2Fhi%2Fnews%2Fsandeep-sharma-recreates-the-famous-backward-running-catch-by-kapil-dev-in-1983-1087045.

वही, अब बात करे रविवार को मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गये इस मैच की तो इसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और यस्शवी जायसवाल के तूफानी शतक के दम पर मुंबई के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा था. वही, इस लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की शानदार फिफ्टी और आखरी ओवर में टीम डेविड के छक्को की हैट्रिक के दम पर 214 रन बनाकर 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

Leave a Comment