ट्रेंट बोल्ट ने BCCI को लगाया 10 लाख का चूना, ट्रेंट बोल्ट की घातक यॉर्कर से टूटा एलईडी स्टंप, रोकना पड़ा मैच

Photo of author

Stump broken by trent boult : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन (Sunil Narine) के खिलाफ एक ऐसा तेज यॉर्कर डाला कि स्टंप टूट गया। एलईडी लाइट वाले इस स्टंप के टूटने के कारण कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा और डगआउट से नया स्टंप लाया गया।

आईपीएल में इस्तेमाल होते हैं खास स्टंप

ट्रेंट बोल्ट ने BCCI को लगाया 10 लाख का चूना, ट्रेंट बोल्ट की घातक यॉर्कर से टूटा एलईडी स्टंप, रोकना पड़ा मैच

आईपीएल 2024 में जिन स्टंप का इस्तेमाल हो रहा है, वे काफी खास हैं। इन स्टंप में चौका, छक्का, विकेट, वाइड या नो बॉल पर अलग-अलग रंग की एलईडी लाइट फ्लैश होती है। ये स्टंप धारण स्टंप से बिल्कुल अलग और हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं।

एक स्टंप की कीमत 10 लाख रुपए

आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले एक एलईडी स्टंप की कीमत करीब 10 लाख रुपए होती है। इस तरह एक छोर पर लगने वाले तीन स्टंप की कीमत 30 लाख रुपए पड़ती है। यही वजह है कि अब मैच के बाद खिलाड़ियों को स्टंप लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाती।

नरेन का रिकॉर्ड शतक

आउट होने से पहले सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 109 रन बनाए। यह उनका आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर है। नरेन केकेआर के लिए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनकी पारी से केकेआर ने राजस्थान के खिलाफ 20 ओवर में 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।