adplus-dvertising
ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है... Golden Duck की हैट्रिक होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के समर्थन में आये रोहित शर्मा, ऐसे किया बचाव - Cricket Reader

ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है… Golden Duck की हैट्रिक होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के समर्थन में आये रोहित शर्मा, ऐसे किया बचाव

Photo of author

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही. इस पूरी सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सूर्यकुमार को सीरीज के तीनों मैचो में मैदान में उतरने के मौका मिला, लेकिन तीनों मैचो में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक आउट का शिकार हुए. जहाँ सीरीज के पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिट्चेल स्टार्क ने LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही तीसरे मैच अश्टों अगर ने सूर्यकुमार को बोल्ड आउट किया.

अब सूर्यकुमार यादव के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय टीम के सभी फैंस काफी नाराज है और सूर्यकुमार को जमकर ट्रोल कर रहे है, इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार के समर्थन में उतरे है. रोहित ने सूर्यकुमार यादव के इस सीरीज में प्रदर्शन को लेकर कहा है की ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है.., उसने इस सीरीज में मात्र 3 गेंद खेली और वो तीनों गेंदे अच्छी खेली.

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का बचाव करते हुए कहा-

“मैं नहीं जानता की आप लोग इस चीज को कितना सिरियस ले रहे हो, उसने इस सीरीज में सिर्फ 3 गेंद खेली और वो अच्छी गेंद थी. रोहित ने कहा, उसने शॉट सिलेक्शन गलत किया. उसे उन गेंद को आगे बढकर खेलना चाहिये था”

रोहित शर्मा ने सीरीज के आखरी मैच में सूर्यकुमार यादव के बोल्ड आउट होने पर कहा, उसे पांचवे नंबर पर आना चाहिए था, लेकिन मैनेजेमेंट ने 15 से 20 ओवर में सामना करने के लिए रोके रखा, और सातवें नंबर पर भेजा. क्योकि वो स्पिन को अच्छे से खेल सकता है. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा.

Leave a Comment