प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषभ पंत को लगाया गले, तो क्यों डर गए ऋषभ पंत

Photo of author

विश्व कप विजेता टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। बारबाडोस से लौटने के बाद पूरी टीम पीएम आवास पहुंची। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

पीएम ने खिलाड़ियों और परिवार वालों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनसे बातचीत भी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। पीएम ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की और हर एक के साथ अलग से फोटो खिंचवाई।

पंत को गले लगाया, बुमराह के बेटे से खेला

प्रधानमंत्री मोदी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गले लगाया। पंत ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी पत्नी संजना के बेटे अंगद के साथ पीएम ने खेला भी। उन्होंने प्यार से अंगद का हाथ थामा।

कोहली और सूर्या ने भी शेयर की तस्वीरें

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने पीएम को धन्यवाद भी दिया। वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी पत्नी देविशा ने भी मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई।

जडेजा और यशस्वी से भी मिले मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), उनकी विधायक पत्नी रिवाबा और बेटी निध्याना से भी मुलाकात की। साथ ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ भी फोटो खिंचवाई।भारतीय टीम ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2011 में वनडे विश्व कप और 2007 में टी20 विश्व कप में कामयाबी मिली थी। तीनों ही बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तान थे।

adplus-dvertising