पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में बांधे पुल, कहा वो खिलाड़ियों को डांटते नही, वो ‘यारों का यार’ है

Photo of author

Rohit Sharma :  पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप स्किल्स से बेहद प्रभावित हैं। कुमार ने बताया कि रोहित ने कैसे अपने साथियों की लॉयल्टी और रिस्पेक्ट हासिल किया। उन्होंने ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित को ‘यारों का यार’ करार दिया।

रोहित(Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। भारत सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा।

प्रवीण कुमार की प्रशंसा

कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “रोहित एक शानदार कप्तान हैं। वह वाकई अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। सौरव गांगुली ही थे जिन्होंने टीम बनाई। उन्होंने युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम बनाई। रोहित ‘यारों का यार’ है। वह गलती होने पर खिलाड़ियों को डांटते हैं और गले भी लगाते हैं। वह उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें मैदान पर पूरी आजादी देते हैं।”

आईपीएल में रोहित की भूमिका

बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के बाद रोहित आईपीएल 2024 में नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पांच ट्रॉफी जीती हैं। हालांकि, वह आगामी सीजन में सिर्फ बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

एमआई ने रोहित की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है। कुमार का मानना है कि एमआई ने रोहित से बात किए बगैर हार्दिक को कप्तान नहीं बनाया होगा। उन्होंने कहा, “रोहित अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानते हैं। वह जानते हैं कि उन्हें मिडिल में जाकर रन बनाने होंगे। मुझे नहीं लगता कि रोहित पर इसका (एमआई कप्तानी का) किसी भी तरह से असर पड़ेगा।

उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वह कप्तान हैं या नहीं। वह एक परिपक्व और अनुभवी क्रिकेटर हैं। मुझे यकीन है कि मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने यह फैसला (हार्दिक को कप्तानी देने) लेने से पहले रोहित से बात की होगी। रोहित से बातचीत के बिना एमआई यह बड़ा फैसला नहीं ले सकती।”