Advertisements
Advertisements

WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का 17वें लीग मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम ने गुजरात जाइंट्स को 3 विकेट से हराया और साथ में प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है.

यूपी वॉरियर्स ने जीता हारी हुई बाजी।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 39 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 53 बॉल में 78 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को इस मैच में पूरी तरह से पलट कर रख दिया.

Advertisements

Advertisements

यूपी वॉरियर्स की टीम को चौथा झटका ताहलिया मैक्ग्रा के रूप में लगा था।

117 के स्कोर पर जब यूपी वॉरियर्स की टीम को चौथा झटका ताहलिया मैक्ग्रा के रूप में लगा, उसके बाद से ग्रेस हैरिस ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए रन गति को पूरी तरह से बनाकर रखने का काम किया. इसके बाद ग्रेस हैरिस ने जहां 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलकर जब पवेलियन वापस लौटीं तो उस समय टीम को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी.

यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1 गेंद शेष रहते इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया

यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1 गेंद शेष रहते इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया और प्लेऑफ के लिए भी जगह को पूरी तरह से पक्का कर दिया. यूपी टीम की इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है इस मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने 50 के स्कोर तक अपने 3 शुरुआती विकेट गंवा दिए.

Advertisements

यहां से डायलन हेमलता और एश्ले गार्डनर के बीच में चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिससे गुजरात के लिए इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने का रास्ता भी खुल गया.

Advertisements

डायलन ने खेली अर्धशतिक पारी।

डायलन हेमलता ने 33 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली वहीं एश्ले गार्डनर के बल्ले से 39 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. गुजरात की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. यूपी वॉरियर्स की टीम अपने तरफ से गेंदबाजी में पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Share.

Sports Article Writer

google news