Advertisements
Advertisements

भारत औए पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी के मैदान में एशिया कप का बड़ा मुकबले खेला जाना है। दोनो ही टीम इस मुकाबले के लिए काफी समय से अभ्यास कर रही थी क्यूंकि ये एक काफी बड़ा मैच है और कोई भी टीम एक भी कमी नही छोड़ना चाहेगी।

दोनो ही टीम पूरे 4 साल बाद वनडे मुक़ाबले में एक दूसरे से भिड़ रही है और इसी कारण फैन्स उत्साहित हैं। इस पहले मैच में बारिश की भी अनुमान थी और ऐसा माना जा रहा है कि इस मुकाबले में हमे बारिश के कारण खलल देखने को मिलेगा और टीम केदिमाग मे भी ये बात होगी।

Advertisements

भारत ने जीता टॉस :-

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी शरूआत की है जहां उन्होंने आज के अहम मुकाबले का अहम टॉस जीत लिया है। उन्होंने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और काफी एक्सपर्ट का भी मानना था कि पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही होगा।

भारत ने अपने प्लेइंग 11 में ईशान किशन को कीपर के तौर पर मौका दिया है औए ये देखने वाली बात होगी कि वो कहा पंर बल्लेबाज़ी करते हैं। वही शार्दूल ठाकुर को तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में खिलाया गया है जो 8वे नंबर पर बल्लेबाजी कड़ेंगे वही बुमराह और सिराज टीम के तेज गेंदबाज है। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नही है।

Advertisements

भारत की प्लेइंग 11 :

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 :-

इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, अघा सलमान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हरीश रउफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह

Advertisements
Share.

Priyanshu Kumar, a seasoned cricket author, brings five years of experience, delivering captivating insights and engaging narratives to cricket enthusiasts.

google news