WPL 2023 Auction : महिला ऑक्शन में टॉप 5 महँगी बिकने वाली खिलाड़ियों में ३ भारतीयों ने गाड़ा झंडा, 2 विदेशी भी शामिल

WPL 2023 Auction: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर कुछ समय पहले वीमेन प्रीमियर लीग कराने की घोषणा की थी. इस ऑक्शन (WPL 2023 Auction) में सभी फ्रेंचाइंजी ने बेहतरीन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. आइए जानते हैं वीमेन प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में टॉप-5 कौन से खिलाड़ी हैं जिन पर जमकर फ्रेंचाइजीं ने पैसा बरसाया है.

स्मृति मंधाना

ऑक्शन (WPL 2023 Auction) में पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगी. स्मृति मंधाना पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने 60 लाख लगाई जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने मुंबई इंडियंस को टक्कर देते हुए 3.40 करोड़ रुपये की मोटी राशि देकर खरीदा. जिसके बाद वीमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में स्मृति मंधाना आरसीबी की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी.

एशले गार्डनर

 एशले गार्डनर का बेस प्राइस 50 लाख था. 25 वर्षीय एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटनेशनल क्रिकेट खेलती है. Ashleigh Gardner मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने से साथ ही गेंदबाजी कर अपनी टीम को अहम विकेट दिलाती हैं.

नेट साइवर ब्रंट

नेट साइवर ब्रंट पर मुंबई इंडियस ने 3.20 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा. नेट साइवर ब्रंट का बेस प्राइस 50 लाख था.नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver Brunt) इंग्लैंड की ओर से 100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेली चुकी है, जिसमें वह 1999 रन और 78 विकेट लिए हैं.

दीप्ति शर्मा

दीप्ती शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ की राशि देकर खरीदा. दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख था. 25 वर्षीय दीप्ती शर्मा ने भारत के लिए 88 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 914 रन और 94 विकेट चटकाए हैं. यूपी वॉरियर्स के लिए वह बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को 2.20 करोड़ी की राशि खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. जेमिमा रोड्रिग्स ऐसी खिलाड़ी है जो अपने दम पर किसी भी टीम को मुकाबला जीता सकती है. जेमिमा रोड्रिग्स का बेस प्राइज 50 लाख था.

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.