WTC में अब टीम इंडिया की खैर नहीं! ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होगा ये धाकड़ आलराउंडर, काउंटी में ठोक चूका है शतक- हैट्रिक भी ले ली

इस समय आईपीएल 2023 अपने अंतिम चरण में है, इसी बीच टीम इंडिया ने आगामी 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC के फाइनल के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसके तहत भारतीय स्क्वाड का पहला बैच लंदन पहुँच भी चूका है, और वहां पहुंचकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी और काफी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है की ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में एक और खूंखार खिलाडी की एंट्री होने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में इस खिलाडी के एंट्री होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ जाएँगी. क्योकि ये खिलाडी इस समय काउंटी क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कहर बरपा रहा है. ये खिलाडी शतक तो थोक ही चूका है और गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक भी ले चूका है. यानी ये खिलाडी इस समय अपनी सबसे खतरनाक फॉर्म में है. ऐसे में इस खिलाडी का ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होना भारत के लिए खतरे से खाली नहीं होगा.

51 के औसत से ठोक चुके 357 रन:-

जी हां, बता दे की ये खूंखार खिलाडी कोई और नहीं बल्कि आलराउंडर माइकल नेसर है, जोकि काउंटी क्रिकेट में अब तक 23, 86 और 90 रन की 3 बड़ी पारियाँ खेल चुके है यानि वो बल्‍ले से तीन मैचों में 51 की औसत से 357 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वहीं, गेंदबाजी के दौरान नेसर ने एक हैट्रिक अपने नाम ली. वो अबतक कुल 19 विकेट चटका चुके हैं. इनके इस प्रदर्शन को देखकर अब ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है की-

‘किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इस ऑलराउंडर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल और एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.’

बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस WTC का फाइनल सात जून से ओवल में खेला जाएगा जबकि पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी. मैकडोनाल्ड ने एसईएन रेडियो से कहां, ‘हम जानते हैं कि वह (नेसर) कैसा प्रदर्शन कर रहा है. नेसर और सीन एबोटवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए लंदन में टीम से जुड़ेंगे.’

Leave a Comment

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.